700 विकेट लेने वाले एंडरसन के बारे में सचिन तेंदुलकर ने कहीं इतनी बड़ी बात

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 4-1 से जीत हासिल करके बहुत बड़ी उपलब्धि दर्ज कि हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में न जाने कितने रिकॉर्ड बने जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 5 टेस्ट मैचों में दो दोहरे शतक जड़े। यशस्वी जयसवाल का पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।

यह टेस्ट सीरीज रविचंद्रन अश्विन के लिए भी एक मील का पत्थर साबित हुई क्योंकि इस सीरीज में ही रविचंद्रन अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर का 100वा टेस्ट मैच खेला। भारत की ओर से ऐसे 14वें खिलाड़ी बने जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हो। रविचंद्रन अश्विन को यह उपलब्धि हासिल करने में करीब 12 सालो का समय लगा। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2011 में की थी। और आज रविचंद्रन अश्विन 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत की ओर से 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

भारतीय रिकॉर्ड के साथ-साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया माना की सीरीज अपने नाम नहीं की लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा। टेस्ट सीरीज में शोएब बसीर ने अपनी अलग ही छाप छोड़ि है वह एक बेहतरीन स्पिनर हैं। बसीर इंग्लैंड की ओर आगे भी खेलते हमें देखने मिल सकते हैं।

जेम्स एंडरसन दुनिया के जाने-माने गेंदबाज और इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज में से एक एंडरसन ने भी इस सीरीज में अपना 700वा विकेट लेकर इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन है जिन्होंने यह उपलब्धि 41 वर्ष की उम्र में हासिल की। एंडरसन का 700 का विकेट कुलदीप यादव रहे।

जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2003 में जिंबॉब्वे खिलाफ लॉर्डस में किया था। और तब से लेकर अब तक 187 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। एंडरसन से ज्यादा टेस्ट सीरीज खेलने वाले सिर्फ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है। सचिन तेंदुलकर वही इंसान है जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हो। और जब सचिन तेंदुलकर ने जेम्स एंडरसन का 700वा टेस्ट विकेट देखा तो उन्होंने भी इस तेज गेंदबाज की तारीफ करना नहीं चुके।

What did Sachin Tendulkar say about Anderson?

700 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन के बारे में सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि…

मैंने एंडरसन को पहली बार 2002 में ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखा था और गेंद पर उनका नियंत्रण विशेष था। नासिर हुसैन ने तब उनकी बहुत प्रशंसा की थी और आज भी, मुझे यकीन है, वह कहेंगे, “मैंने बोला था” – कि उन्होंने इसे इतनी जल्दी बुलाया था। 700 टेस्ट विकेट एक शानदार उपलब्धि है। एक तेज गेंदबाज 22 साल तक खेलता रहे और लगातार इतना अच्छा प्रदर्शन करके 700 विकेट लेने में सक्षम हो, यह तब तक काल्पनिक लगता था जब तक कि एंडरसन ने वास्तव में ऐसा नहीं कर दिखाया। बिल्कुल शानदार!

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट 

क्रम खिलाड़ी देश टेस्ट विकेट
1मुथैया मुरलीधरनश्रीलंका133 800 विकेट 
2 शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया 145 708 विकेट
3 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड187*700 विकेट
4 अनिल कुंबलेभारत 132 619 विकेट
5 स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड167 604 विकेट
6 ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया124563 विकेट

Leave a Comment