भारतीय अर्थव्यवस्था का चौथा सबसे बड़ा क्षेत्र है जिसे FMCG ( fast moving consumer goods) कहते हैं. यह क्षेत्र ऐसा है जो पूरी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है.यह कंपनियां ऐसी है जो हर घर में इसका इस्तेमाल होता है. FMCG Companies का सीधा मतलब यह है की जो FMCG Companies होती है वह हमारी जीवन जरूरियात की प्रोडक्ट बनाती है जैसे खाने का समान ,पीने का समान आदि ..
Top 10 FMCG companies in India in Hindi
एफएमसीजी कंपनियों को consumer packaged goods (cpg) भी कहा जाता है. इन कंपनियों का उधोग भारत में सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक है. क्योंकि इनमें दुग्ध, फल, सब्जी, दवाई, पेय पदार्थ जैसी चीजें आती है. इन कंपनियों में अगर निवेश किया जाए तो हमें एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है. क्योंकि इन कंपनियों का व्यापार हमारे जीवन के साथ जुड़ा हुआ है. इसीलिए हमें इसकी जरूरत हर हमेश पड़ती है तो आज हम इन Top 10 FMCG Companies की चर्चा करेंगे.
What is FMCG’s full form?
” Fast-moving consumer goods “are products that are sold quickly and at a relatively low cost.
इन एफएमसीजी कंपनियों को कंजूमर पैकेजेस गुड (consumer packaged goods) भी कहा जाता है.
List of Top 10 FMCG companies in India:-
No | Company Name | Mkt Cap (Rs cr) |
1 | NESTLE INDIA LIMITED | 248116.2 crore |
2 | Britannia | 117182 crore |
3 | Hindustan Unilever limited | 530197.02 crore |
4 | Emami Ltd | 18518.51 crore |
5 | Godrej consumer products | 124952.85 crore |
6 | Dabur | 92287.08 crore |
7 | Marico | 64412 .75 crore |
8 | ITC | 535095.16 crore |
9 | Tata consumer | 106979.53 cr |
10 | Amul | – |
1) NESTLE INDIA LIMITED
नेस्ले इंडिया भारत के फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. nestle कंपनी को 28 मार्च 1959 को नई दिल्ली में शामिल किया गया था. 1989 में कंपनी ने कर्नाटक में एक कारखाना स्थापित किया. इसके बाद 1990 में कंपनी ने अपनी एक नेस्ले प्रीमियम चॉकलेट बनाने की शुरुआत की. फिर एक के बाद एक सभी क्षेत्र में अपना काम शुरू किया.
अप्रैल 2000 में कंपनी ने तरल दूध और आइस्ड टी बनाना शुरू किया. फिर 2020 में कंपनी ने अनाउंसमेंट किया कि वह गुजरात के साणंद में एक प्लांट बनाएंगे. इस समय नेस्ले इंडिया भारत के मुख्य 10 शहरों में अपना विनिर्माण सुविधाएं चलाता है.
नेस्ले की मुख्य उत्पादक में मैगी Nescafe, milk maid, cerelac, kit ket, nestea, polo etc
Market cap:- 248116.2 crore
Revenue:-13495 crore
Dividend yield:- 1.05 %
PE Ratio:-82.91
Promoter holding:- 62.76
Debt to equity:-0.1
Net income:-2082.43 crore
Website :-nestle.in
Employee:-7050
Managing director:-Mr.Suresh Narayan
2) Britannia
अपने बिस्किट उत्पाद के लिए फेमस इस ब्रिटानिया कंपनी की स्थापना 1892 में ब्रिटिश व्यापारियों के एक समूह ने ₹295 के निवेश से की थी. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक भारतीय खाद्य और पेय कंपनी है. इस कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है.
ब्रिटानिया कंपनी भारत के अलावा दुनिया के 60 से अधिक देशों में अपना व्यापार करती है. छोटे बच्चे से लेकर बड़े सभी ने इस कंपनी का प्रोडक्ट यूज किया होगा. जब इस कंपनी की शुरुआत हुई तो कोलकाता के एक छोटे से घर में बिस्कुट का निर्माण शुरू किया गया था. इस कंपनी के प्रोडक्ट की मांग जब द्वितीय विश्वयुद्ध हुआ तब ज्यादा हुई थी. पहले इस कंपनी का नाम ब्रिटानिया बिस्किट कंपनी लिमिटेड था. बाद में 1979 में कंपनी का नाम बदलकर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया गया.
अगर इस कंपनी के उत्पाद की बात करें तो मुख्य रूप से कंपनी बिस्कुट,ब्रेड,रस्क, केक और डेयरी उत्पाद करती है जिसमें vitamarie gold, टाइगर, न्यूट्री चॉइस, शुभ दिन, 50-50, treat, pure magic, milk bikis, bourbon etc.
Market cap:- 117182 crore
Revenue:-13,449.82 crore
Dividend yield:-4.06%
PE Ratio:-54.25
Promoter holding:-50.55
Debt to equity:-0.54
Net income:-1,863.90
Website:-www.britannia.com
Employee:-4500+
Managing director:- Varun berry
3) Hindustan Unilever limited
हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड एक उपभोक्ता सामान कंपनी है. hul के नाम से प्रख्यात इस हिंदुस्तान युनिलीवर की स्थापना कब हुई थी? स्थापना 1931 में हिंदुस्तान वनस्पति निर्माण कंपनी के रूप में हुई थी. यह एक ब्रिटिश कंपनी युनिलीवर की सहायक कंपनी है. आज के समय में भारत के हर परिवार में इसकी ब्रांड का इस्तेमाल किया जाता है.Top 10 FMCG companies in india में इसका नाम सबसे आगे है.
कहते हैं कि जो कर्मचारियों का ख्याल रखें वह कंपनी भी अपनी ऊंचाइयों को छू जाती है. इसमें हिंदुस्तान युनिलीवर का नाम सबसे ऊपर है. इस समय इस कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 21000 के आसपास है. कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कुछ सुविधा देती है, जैसे कि सुविधा स्टोर, एक फूड कोर्ट, स्वास्थ्य केंद्र, जिम, खेल मनोरंजन केंद्र, डे केयर सेंटर, आदि.
कंपनी का मुख्य उत्पाद साबुन, चाय, डिटर्जेंट शैंपू, आटा, ब्लू कॉफी, बुक बैंड, वीम डिश वाश, सर्फ एक्सेल, एविएशन, ब्यूटी सॉल्यूशन, लिवर, आयुष थेरेपी, ब्रायल क्रीम, हेयर क्रीम, हेयर जेल, क्लोज अप टूथपेस्ट, सनसिल्क शैंपू, वैसलीन, पेप्सीडेंट टूथपेस्ट, लक्स साबुन, बॉडी वॉश, लैक्मै सौंदर्य, rexona, रिन डिटर्जेंट आदि
Market cap :-530197.02 crore
Revenue :-47,555.00 crore
Dividend yield :-1.53 %
PE Ratio:-51.38
Promoter holding :-61.90
Debt to equity :-00
Net income :-7995
Website :- www.hul.co.in
Employee :-21000+
Managing director :- sanjiv mehta
4) Emami Ltd
Emami Ltd कंपनी की स्थापना 1974 में हुई है. इमामी समूह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह कंपनी है,जिसका मुख्यालय कोलकाता में है. कंपनी भारत के साथ-साथ विदेशों में भी व्यापार करती है. कंपनी पर्सनल केयर और हेल्थ केयर सेगमेंट में कई विशिष्ट श्रेणियों को पूरा करती है. टॉप 10 एफएमसीजी कंपनी में इनका बहुत बड़ा योगदान है. कंपनी अपनी टैग हिमानी के नाम से व्यापार करते हैं.
कंपनी का उत्पाद भारत के अलावा 60+ देशों में व्यापार करती है. इस कंपनी की सबसे प्रसिद्ध ब्रांड बोरोप्लस नामक एंटीसेप्टिक क्रीम है.जो दुनिया भर में इस्तेमाल की जाती है. इस समय कंपनी का मुख्य उत्पाद स्वास्थ्य सेवा, सीमेंट, रियल एस्टेट जैसे व्यवसायों के साथ जुड़ी हुई है.
Market cap:-18518.51 crore
Revenue:-2,950.80 crore (FY 2021)
Dividend yield:-1.45%
PE Ratio:- 25.76
Promoter holding:-53.86
Debt to equity:-0.03
Net income:-454.70 crore
Website:-emamigroup.com
Employee:-25000+
Managing director:-Sudhakar Rao Desai
5) Godrej consumer products
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2001 में की गई है. यह भारत में स्थित एक भारतीय उपभोक्ता सामान कंपनी है. भारत की टॉप 10 एफएमसीजी कंपनी में इनका नाम आता है.इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
गोदरेज कंपनी का मुख्य उत्पादों में साबुन ,बालों को रंगने वाले पदार्थ, प्रसाधन सामग्री और तरल डिटर्जेंट शामिल है इसके मुख्य ब्रांड में सिंथॉल, गोदरेज केयर ग्लौ, गोदरेज नंबर 1, गोदरेज शिकाकाई, हेयर डाई ,लिक्विड डिटर्जेंट आदि
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी की काफी सहायक कंपनियां है जिसमें Essences consumer care products, Naturesse consumer care products, Godrejs Hygiene products, Godrej Netherlands B. V etc
Market cap:-124952.85 crore
Revenue:-11137.78 crore
Dividend yield:- –
PE Ratio:- 70.01
Promoter holding:-
Debt to equity:-00
Net income:-1720.10
Website:- godrejcp.com
Employee:-2800+
Managing director:-Pirojsha Adi Godrej
6) Dabur
डाबर इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1884 में एसके बर्मन द्वारा की गई है. यह भारत की बहु राष्ट्रीय उपभोक्ता सामान कंपनी है. कंपनी का मुख्यालय गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में है. भारत में सबसे तेजी से चलने वाली डाबर कंपनी टॉप टेन एफएमसीजी कंपनी में आती है. कंपनी आयुर्वेदिक दवा और प्राकृतिक उपभोक्ता उत्पादों का निर्माण करती है. डाबर कंपनी का व्यापार भारत के अलावा दुनिया भर में एक्सपोर्ट किया जाता है.
डाबर कंपनी के उत्पादों को 6 भागों में बांटा जाता है जिसमें 1)व्यक्तिगत देखभाल 2)त्वचा की देखभाल 3)बालों की देखभाल 4)मौखिक हाइजीन 5)स्वास्थ्य की खुराक 6)पेय
डाबर कंपनी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा लोकोपकार मैं इस्तेमाल करती है. इनके संस्था (सुंदेश) sustainable development society है जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा और अन्य सामाजिक आर्थिक गतिविधियों के क्षेत्र में कल्याणकारी गतिविधियों को अंजाम देना है.
Market cap:-92287.08 crore
Revenue:-9,871.89 crore (FY 2021)
Dividend yield:-0.78 %
PE Ratio:-51.67
Promoter holding:-67.36
Debt to equity:-0.03
Net income:-1693 crore
Website:-www.dabur.com
Employee:-7721 +
Managing director:-Mohit Malhotra
7) Marico
मैरिको भारत के टॉप 10 एफएमसीजी कंपनी में एक प्रमुख स्थान रखती है. जिसकी स्थापना 2 अप्रैल 1990 में की गई है. मैरिको लिमिटेड एक भारतीय बहु राष्ट्रीय उपभोक्ता वस्तु कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत मैरिको फूड्स लिमिटेड के नाम से हुई थी.1979 में कंपनी ने अपना नाम बदलकर मैरिको इंडस्ट्री लिमिटेड कर दिया. इस कंपनी भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में 1996 में सूचीबद्ध हुई है.
मैरिको कंपनी ब्रांड के लिए काफी फेमस है. जिसमें पैराशूट, सपोला, हेयर एंड केयर, निहार, लिवोन, सेट वेट, मेडिकेयर और रिवाहव जैसे कई घरेलू ब्रांड इस कंपनी बनाती है इसके साथ कंपनी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी पैराशूट, हेयर कोड, कैविल, हरक्युलिस, मंगेतर, ब्लैक चिक, कोड 10, हंगवे, x-men और थूआन फिट, जैसी ब्रांड इन की फेमस है कंपनी का व्यापार भारत के अलावा दुनिया के 25+ देशों में है इस कंपनी के मुख्य बात यह है कि इसकी ब्रांड हर परिवार में इस्तेमाल की जाती है. जिसके कारण कंपनी का हर साल प्रॉफिट बढ़ता रहता है.
Market cap :- 64412 .75 CRORE
Revenue:- 9007 CRORE (FY 2021)
Dividend yield:-1.33 %
PE Ratio:- 43.97
Promoter holding:-59.61
Debt to equity:-0.05
Net income:-1172 crore
Website:-www.marico.com
Employee:-1631 (2020)
Managing director:-Saugata Gupta
8) ITC
भारतीय शेयर बाजार में अगर फेमस कंपनियों में जिसका नाम लेना हो तो उसमें आईटीसी प्रमुख रूप से लिया जाता है. क्योंकि आईटीसी अपने व्यापार के लिए काफी फेमस है. आईटीसी की स्थापना 1910 में की गई है. जब कंपनी स्थापित की गई तब इसका नाम imperial tobacco company of India limited के नाम से हुई थी. फिर 1970 में इंडिया टोबैको कंपनी पर 1974 में आईटीसी लिमिटेड के नाम से व्यापार कर रही है.
कंपनी टोबेको उत्पादों में प्रमुख है और कंपनी का कारोबार 2019-20 में 10.74 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. इस कंपनी के कर्मचारियों की संख्या लगभग 37000 के आसपास है, जो काफी लोगों को रोजगार देती है.
कंपनी का उत्पादों में उपभोक्ता वस्तुओं, सिगरेट, परिधान, शिक्षा, होटल, पेपर बोर्ड पैकेजिंग कृषि व्यवसाय और सूचना प्रौद्योगिकी आदि
इस कंपनी की कई ब्रांड ऐसी है जो मार्केट लीडर है. धीरे-धीरे कंपनी अपना व्यापार एफएमसीजी प्रोडक्ट की तरफ ले जा रही है.जो कंपनी के लिए काफी फायदेमंद होगा. क्योंकि सरकार के कुछ रूल्स एंड रेगुलेशन के कारण इस कंपनी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सरकार टोबैको जैसी हानिकारक प्रोडक्ट पर कभी भी बैन लगा सकती है. यह कंपनी पूरी तरह टोबैको के उत्पाद में जुड़ी हुई थी.
Market cap:-535095.16 crore
Revenue :-51,905.34 crore (FY 2021)
Dividend yield:-4.64 %
PE Ratio:- 26 .5
Promoter holding:-00
Debt to equity:-00
Net income:-13161.19 CRORE
Website:-www.itcportal.com
Employee:-36000+
Managing director:-Sanjiv puri
9) Tata consumer
टाटा समूह की सहायक कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट एक तेजी से आगे बढ़ने वाली उपभोक्ता वस्तु कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत 1981 के दशक में हुई. जिसका मुख्यालय मुंबई में है. इस कंपनी की प्रमुख बात यह है कि यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चाय और कॉफी का उत्पाद करने वाली कंपनी है.
कंपनी का मुख्य उत्पादक स्रोत टाटा टी टेटली और गुड अर्थ टी के तहत चाय का विपणन करती है. टाटा टी भारत में सबसे ज्यादा बिकता है. जबकि टेटली कनाडा में और उनके संयुक्त राज्य अमीरात में ज्यादा बिकता है. इसके अलावा दूसरे देशों में भी इसकी ब्रांड की मांग रहती है.
टाटा कंज्यूमर के उत्पादों की बात करें तो चाय, कॉफी, पानी, नमक, मसूर की दाल, मसाले, खाने के लिए तैयार स्वीटनर जैसे प्रोडक्ट बनाती है. इसमें तकरीबन 60000 कर्मचारी काम करते हैं. इस कंपनी हर साल लगभग 7 करोड किलोग्राम से ज्यादा चाय बनाती है. मतलब कि इस कंपनी का कारोबार बहुराष्ट्रीय है. जिसके कारण यह भारत की Top 10 FMCG Companies In India में आती है.
Market cap:-106979.53 cr
Revenue:-11,807.71 crore (FY 2021)
Dividend yield:-0.49%
PE Ratio:-88.97
Promoter holding:-34.71
Debt to equity:-
Net income:-856.59 crore
Website:-www.tataconsumer.com
Employee:-2689 (2020)
Managing director:-Sunil a.d’souza
10) Amul
अमूल नाम इतना फेमस है कि इसकी प्रोडक्ट अमीर हो या गरीब सब इस्तेमाल करते हैं. अमूल इसका शॉर्ट नेम है इस का फुल फॉर्म है Anand milk union limited.यह गुजरात के आणंद जिले में स्थित एक सहकारी डेयरी है.इसकी टैगलाइन है द टेस्ट ऑफ इंडिया जो काफी फेमस है.
कंपनी की स्थापना 1946 में श्री त्रिभुवन दास पटेल ने की है. भारत की प्रमुख फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी है. अमूल भारत में दूध उत्पादन को बढ़ावा देती है. अगर श्वेत क्रांति लाने का श्रेय किसी को देना है तो वह अमूल है. अमूल मॉडल ने भारत को दुनिया में सबसे बड़े दूध उत्पादन के रूप में उभरने में मदद की है. देश भर में 2 लाख के आसपास सहकारी डेयरी है जिसमें तकरीबन 16+ मिलियन दूध उत्पादक अपना दूध डालते हैं.
Amul products
अमूल दूध, मक्खन, ब्रेड स्पेड, पनीर, दही, चीज सोस, पेय रेज, आइसक्रीम, दूध पाउडर, घी, चॉकलेट, मलाई, मिठाई, हैपी ट्रीट, अमूल प्रो, बेकरी उत्पादक, रोटी सोफनर, पंचामृत, अमूल खट्टा क्रीम, अमूल रेसिपी, अमूल मूंगफली स्पेड जैसी कई ब्रांड है जिसका उत्पाद करती है यह भारत की टॉप 10 एफएमसीजी कंपनी में प्रमुख स्थान रखती है इसका कारोबार पूरी दुनिया में चलता
Revenue :- 38600 crore
Employees:- 1000 (marketing arm) 3.6 million (milk-producing members)
Customer number:- 18002583333
CEO:- R.S. SODHI
FAQ:-
1. एफएमसीजी का फुल फॉर्म क्या है?
Fast-moving consumer goods
2.मेगी कौन सी कंपनी का प्रोडक्ट है?
NESTLE
3.ब्रिटानिया कंपनी की स्थापना कब हुई?
1892
4.द्वितीय विश्वयुद्ध में किस कंपनी के प्रोडक्ट की ज्यादा मांग थी?
Britannia
5.Hul का फुल फॉर्म क्या है?
Hindustan Unilever limited
6.हिंदुस्तान युनिलीवर की स्थापना कब हुई थी?
1931
7.हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड किस कंपनी की सहायक कंपनी है?
British company Unilever
8.इमामी कंपनी का प्रसिद्ध प्रोडक्ट कौन सा है?
Boroplus
9.डाबर कंपनी की स्थापना कब हुई?
1884
10.मैरिको कंपनी का मार्केट कैप कितना है?
64412 .75 crore
11.आईटीसी कंपनी का pe resio कितना है?
26.5
12.अमूल की स्थापना किसने की है?
Shri Tribhuvan Das Patel and Verghese Kurien
13.अमूल का फुल फॉर्म क्या है?
Anand Milk Union Limited
Conclusion
इस टॉपिक में हमने भारत की Top 10 FMCG Companies In India के बारे में जानकारी हासिल की इसके अलावा भी कई एफएमसीजी कंपनियां है जो NSE या BSE लिस्ट नहीं है फिर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस टॉपिक के रिलेटेड आपका कोई भी सवाल हो तो जरूर कमेंट में बताना.
Read More: Top 10 Most Popular Sports In The World
Very good information