भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच कल यानि 7 मार्च को खेलेंगे। यह अश्विन के क्रिकेट जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मेचो की टेस्ट श्रृंखला की अंतिम टेस्ट 7 मार्च को धर्मशाला में शुरू होने वाली है। उस टेस्ट मैच में शायद अश्विन अपना 100वां टेस्ट खेल कर अपने क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे।
Ravichandran Ashwin अनिल कुंबले के बाद 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। 100वां टेस्ट खेलने से पहले अश्विन ने एक इंटरव्यू में अपने करियर की कुछ गलतियों के बारे में बताते हुए कहा कि उनके जीवन का सबसे बडा ट्रनिंग पॉइंट 2012 की सीरीज रही। वह सीरीज तो इंग्लैंड ने 2- 1 से जीती थी। इस सीरीज में अश्विन ने चार टेस्ट मैच में 14 विकेट लिए थे। इस सीरीज में कई गलतियां हुई और उसको सुधारने में मुझे काफी मदद मिली ।
करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल
Ravichandran Ashwin अपनी टेस्ट क्रिकेट की डेब्यू 2011 में की थी। अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्पेल के बारे में इंटरव्यू में आगे कहते हैं कि बर्मिघम में 2018-19 में मेरे टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल रहा है। रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 99 टेस्ट मैच में 23.91 की औसत से 507 विकेट लिए हैं। 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज है। और 100वे टेस्ट मैच की उपलब्धि हासिल करने वाले वह 14 वे भारतीय होगे। पिछले साल चेतेश्वर पुजारा इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।
इस उपलब्धि के नजदीक पहुंचने वाले कुछ खिलाड़ी भी थे लेकिन उन्होंने इस उपलब्धि से पहले ही टेस्ट में अपनी निवृत्ति घोषित कर ली । जहीर खान 94 टेस्ट महेंद्र सिंह धोनी भी अपना 100 टेस्ट खेल सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। 37 वर्षीय अश्विन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 26012 के गेंदे फेंकी है।