Most Interesting Facts About IPL : आईपीएल के बारे में रोचक तथ्य

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल आज पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय लीग में से एक है। यह टूर्नामेंट किसी अंतरराष्ट्रीय मैचों से कम नहीं है। और इसकी खास वजह है देश दुनिया के जितने भी क्रिकेट खेलने वाले देश है उनके सभी खिलाड़ी इस लीग में खेलने को आतुर रहते हैं। बीसीसीआई द्वारा आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग साल दर साल इसकी लोकप्रियता बढ़ती जाती है। अब तक खेले गए 16 सीजन में इस मनोरंजक फ्रेंचाइजीने न जाने कितने रिकॉर्ड बनाए होंगे और ना जाने कितने रिकॉर्ड आगे बनते भी रहेंगे। रिकॉर्ड और फैक्ट के आधार पर CrickGoal टीम के प्रयास के फल स्वरुप (Most Interesting Facts) आईपीएल (IPL)के बारे में रोचक तथ्य संकलित किए हैं ।

Most Interesting Facts

1. आईपीएल इतिहास में सबसे पहली बॉलिंग प्रवीण कुमार ने डाली थी। प्रवीण कुमार ने 2008 में आईपीएल की पहली मैच RCB और KKR के बीच खेली गई थी उस मैच में सबसे पहली ओवर प्रवीण कुमार ने डाली थी।

2. आईपीएल इतिहास में सबसे पहली गेंद का सामना सौरव गांगुली ने 2008 में KKR ओर RCB के बीच खेला गए मैच में किया था।

3. आईपीएल इतिहास में सबसे पहली विकेट सौरव गांगुली के रूप में गिरी थी जब जहीर खान ने KKR के कप्तान सौरव गांगुली को आउट किया था।

4. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कप्तानी करने का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम है।

5. आईपीएल इतिहास में लगातार दो बार पर्पल कप जीतने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है। भुवनेश्वर कुमार ने 2016 और 2017 में पर्पल कैप अपने नाम किया था। ड्वेन ब्रावो ने भी दो बार पर्पल कैप जीते हैं लेकिन उनका साल अलग-अलग था।

6. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र के साथ खेले गए खिलाड़ी ब्रेड हॉग थे जिन्होंने 45 वर्ष की उम्र में KKR की ओर से आईपीएल में खेले थे।

7. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 के नाम से लोकप्रिय एबी डी विलियर्स ने जीता है। उन्होंने आईपीएल में 25 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।

8. राजस्थान रॉयल आईपीएल का प्रथम खिताब जीतने वाली टीम थी।

9. पहली बार ऐसा हुआ था जब यूट्यूब पर आईपीएल मैचों का प्रसारण किया गया था। वह साल था 2010 का जब आईपीएल का प्रसारण यूट्यूब पर किया गया था।

10. प्रवीण कुमार के नाम आज भी सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 14 मेडन ओवर डालकर यह रिकॉर्ड आज भी अपने नाम किए हुए है।

11. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होंने 7000 से ज्यादा रन बनाया है

12. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा के नाम है जिन्होंने 2008, 2011 और 2013 में हैट्रिक ली थी।

13. सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह और पार्थिव पटेल के नाम है जो 13 बार शून्य पर आउट हुए है।

14. आईपीएल इतिहास में एक ही इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 175* रन की तूफानी पारी खेलकर यह रिकॉर्ड आज भी अपने नाम किए हुए है।

15. आईपीएल इतिहास में सबसे पहली सेंचुरी किसी भारतीय द्वारा लगाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम है जिन्होंने 2009 में सबसे पहला शतक जड़ा था।

16. आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु हैं जो सिर्फ 49 के स्कोर पर पुरी टीम आउट हो गई थी।

17. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है जिन्होंने 138 मैच अभी तक जीते हैं।

18. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रनों से मैच जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध 146 रनों से मैच जीता था।

19. एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड RCB के नाम है जिन्होंने एक ही इनिग में 263/5 रन बनाकर यह रिकॉर्ड आज भी अपने नाम किए हुए है।

20. एक ही सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम है जिन्होंने 2016 में 973 रन बना कर यह रिकॉर्ड आज भी अपने नाम किए हुए है। दूसरे नंबर पर सुभमन गिल है जिन्होंने 2023 में 890 रन बनाएं थे।

21. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 2009 से 2021 में 357 सिक्सर लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं।

22. एक ही इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 17 सिक्सर एक ही इनिंग में लगाए थे।

23. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम हैं जिन्होंने145 मैचों में 187 विकेट अब तक लिए हुए हैं।

24. आईपीएल इतिहास में एक ही सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्राव और हर्षल पटेल के नाम है दोनों ने एक ही सीजन में 32 विकेट लिए हुए हैं।

25. विकेट के पीछे सबसे ज्यादा आउट करने का रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम है जिन्होंने अब तक 180 शिकार किए हैं।

26. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है जिन्होंने 109 कैच लिए है।

27. आईपीएल इतिहास में दो ऐसी टीम है जिन्होंने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता हो। चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस यह दोनों टीमों ने अब तक पांच-पांच आईपीएल खिताब जीते हैं।

28. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर के एल राहुल के नाम आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। K L Rahul ने महज 14 गेंद पर अर्थशतक लगाया था इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 364 का था।

29. आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी थे प्रयास रे बर्मन जो महज़ 16 साल और 157 दिन की उम्र में आईपीएल खेला था।

30.आईपीएल इतिहास में हरभजन सिंह एक ऐसे खिलाड़ी थे जो सबसे ज्यादा Duck का सामना किया था।

31.एबी डी विलियर्स और केरन पोलार्ड दो ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने 100 से ज्यादा मैच खेले हैं वह भी RCB के लिए।

32.इंडियन प्रीमियर लीग में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दो बार जीतने वाले खिलाड़ी शेन वाटसन , सुनील नारायण और आंद्रे रसल है।

Read : Top 10 IPL Records all Time 

Leave a Comment