IND vs ENG 3rd Test Highlights : भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच भारत ने अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों से जीत लिया है। 577 मैचों के इतिहास में भारत की रनों के मामले में यह सबसे बड़े जीत है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से 2021 में हराया था।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला गया टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए । 454 रन पारी समाप्त हुईं। भारत की ओर से दो शानदार शतक जड़े गए सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों कि कप्तानी पारी खेली वही मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाकर टीम को एक अच्छी फर्स्ट इनिंग की शुरुआत मिली।
इंग्लैंड ने प्रथम इनिंग की ताबड़तोड़ शुरुआत की और शुरुआती कुछ ओवर में ही 5 की एवरेज से अच्छा स्कोर बना दिया था। एक टाइम ऐसा था जब इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 180 रन बना दिए थे लेकिन उसके बाद विकेटो का सिलसिला जारी रहा। इंग्लैंड की तरफ से duckett ने 153 रनों की एक ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने duckett का साथ नहीं दिया और पूरी टीम 319 रन पर सीमट गई।
126 रनों के आसपास की नजीवी सरसाई से भारत ने दूसरी इनिंग की शुरुआत की। भारत की शुरुआत भी इतनी खास नहीं रही और शुरुआती ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गवा दिया था। इस इनिंग में एक शानदार डबल सेंचुरी हमें देखने को मिली। जायसवाल ने 90 कि स्ट्राइक रेट से 214 रनों की शानदार पारी खेली जिसमे 12 छक्के लगाए गए। वही शुभमन गिल अपना शतक चूके उन्होंने 91 रन की शानदार पारी खेली वही सरफराज खान ने भी 68 रनों पारी खेल टीम में अपना अहम योगदान दिया।
भारत ने दूसरी पारी में 430 रनों पर अपनी पारी डिक्लेअर घोषित की और इंग्लैंड को 556 रनों एक विशाल स्कोर दिया। चौथी इनिंग की इंग्लैंड की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही । लग तो ऐसा रहा था कि इंग्लैंड पूरे 5 दिन तक खेलेगी लेकिन उम्मीद से परे भारतीय गेंदबाजों कि घातक गेंदबाजी से चलते इंग्लैंड की पूरी टीम 122 रनों पर ही सिमट गई । इंग्लैंड की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया सभी ने निराश किया। बोलिंग की बात करे तो रविंद्र जडेजा ने शानदार बोलिंग करते हुए 5 विकेट अपने नाम कीए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2- 1 से बढ़त बना ली है अब अगला टेस्ट 27 फरवरी को रांची में खेला जाएगा । इस टेस्ट को जीतकर भारत यह सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगा।
भारत की रनों से सबसे बड़ी टेस्ट जीत
- 434 बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024
- 372 बनाम न्यूजीलैंड मुंबई WS 2021
- 337 बनाम दक्षिण अफ्रीका दिल्ली 2015
- 321 बनाम न्यूजीलैंड इंदौर 2016
- 320 बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2008