आयुष बडोनी के बारे में पूरी जानकारी Ayush Badoni Biography In Hindi

खेलों की दुनिया में फुटबॉल के बाद अगर कोई खेल फेमस है तो वह क्रिकेट है क्योंकि क्रिकेट प्रेमी दुनिया भर में फैले हुए है और आज के समय में फास्ट क्रिकेट के कारण कई और लोग भी जुड़ते जा रहे हैं उसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में कई युवा क्रिकेट के प्रति आकर्षित होना जायज है दुनिया भर में कई क्रिकेट लीग का आयोजन होता है उसमें नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी हर साल आते हैं।

आईपीएल जो दुनियाभर में फेमस है उसमें भी हर साल भारत के कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का आगमन होता है। तो ऐसे ही एक खिलाड़ी आयुष बडोनी के बारे में हम आज इस लेख Ayush Badoni Biography In Hindi में जन्म, परिवार, क्रिकेट कारकिर्दी, प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, नेटवथॅ आदि के बारे में जानकारी हासिल करेंगे जो आयुष के फैंस जानना चाहते हैं।

आयुस बडोनी एक युवा भारतीय क्रिकेटर है। जो IPL 2022 में अपने प्रदर्शन के कारण चर्चा में है। आयुष का जन्म 3 दिसंबर 1999 को टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड में हुआ है। मुख्यत उनका मूल निवास स्थान उत्तराखंड के देवप्रयाग प्रखंड के पंचायत क्विली गांव के रहने वाले है फिलहाल वह दिल्ली में रहते हैं।

आयुष का जन्म कहां हुआ

भारतीय युवा क्रिकेटर आयुष बडोनी का जन्म उत्तराखंड के एक छोटे से गांव क्विलि में सन 3 दिसंबर 1999 में हुआ है। उनके पिता का नाम विवेक बडोनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता है, तथा उनकी माता विभा बडोनी एक गृहिणी है।

आयुष के परिवार के बारे में

आयुष मूल रूप से देवप्रयाग प्रखंड के ग्राम पंचायत क्विलि के सिलोड गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ है, उनके परिवार में माता-पिता के साथ एक भाई जिनका नाम प्रत्यूष बडोनी और एक बहन भी है। इसके दादा दिल्ली में एक शिक्षक है। आयुष का बचपन दिल्ली में है बीता और वहां से ही क्रिकेटर बनने के तालीम के हासिल की है

शिक्षा

आयुष ने अपनी स्कूल शिक्षा मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड दिल्ली से हासिल की है। जब भी स्कूल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता था तो आयुष सबसे पहले भाग लेते थे क्योंकि उनको क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी थी। आयुष वर्तमान में वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं और क्रिकेट की तालीम भी ले रहे हैं।

क्रिकेट का प्रशिक्षण बलराम कुमार से लिया और फिर उन्होंने सोनेट क्रिकेट अकादमी में प्रसिद्ध कोच तारक सिन्हा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण हासिल किया है।

करियर की शुरुआत

आयुष बडोनी के क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 2020 में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए हुई। 11 जनवरी 2021 को आयुष ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलने शुरू किया।

साल 2022 में उनका क्रिकेट कैरियर काफी अच्छा रहा श्रीलंका के खिलाफ चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला में आयुष ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया । एक मैच में तो 185 रनों की शानदार पारी भी खेली और उसी मैच में 4 विकेट लेकर अपनी बोलिंग का जलवा भी दिखाया। उनके घरेलू क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन से सिलेक्टरों का ध्यान उन पर जाना लाजमी है। जिसका फायदा

आईपीएल नीलामी में हुआ आयुष की बेस प्राइस 20 लाख थी और उसी प्राइस पर लखनऊ सुपर जायंट ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया। अब वह आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से जलवे बिखेर रहे हैं। अपनी पहली आईपीएल मेंच गुजरात टाइटन के खिलाफ थी जिसमें 54 रनों की पारी खेलकर आईपीएल में शानदार डेब्यू किया था।

आईपीएल कैरियर की उनकी एक और पारी बहुत छोटी थी पर लोगों के दिमाग में आज भी है जब चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ उन्होंने 19 रनो कि उपयोगी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी उस मैच में एक कैप्टन केएल राहुल ने उन्हें “BABY AB”नाम से बुलाया था जो काफी चर्चा में भी रहा था। उनकी क्रिकेट की पारियों से एक बात तो है कि उनके खेलने का अंदाज परफेक्ट है, टेक्निक बहुत ही अच्छी है, छोटे कद होते हुए भी छक्के बहुत ही आसानी से मारते हैं। ऐसा ही प्रदर्शन निरंतर रहा तो भारतीय टीम में आना सुनिश्चित है।

आयुष बडोनी नेटवर्थ

Ayush Badoni Biography In Hindi लेख उनकी संपत्ति के बारे में जाने तो, आयुष बडोनी की कुल संपत्ति तकरीबन 25 लाख के आसपास है। दुनिया कि सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियम लीग का हिस्सा बने हैं तो भविष्य में उनकी संपत्ति और भी बढ़ सकती है।इस समय लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। उसके पहले अंडर-19 के खिलाड़ी के तौर पर उन्हें प्रति में 20k के आसपास रकम मिलती थी, साथ ही कुछ पुरस्कार की राशि भी मिलती है जो उनके प्रदर्शन पर आधारित है। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 2022 में 20 लाख कि बेस प्राइस पर खरीदा है।

क्या तुम्हें पता था (Ayush Badoni Facts )

आयुष बडोनी के बारे में कुछ रोचक जानकारी जो उनके चाहने वाले जरूर पसंद करेंगे जैसे कि…

√ आयुष को एबी डी विलियर्स और विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर है।
√ आयुष का पहला अंडर-19 मैच के UAE के खिलाफ था।
√ IPL 2022 की प्रथम मैच में ही 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली
√ वह धूम्रपान या इस तरह के कोई भी व्यसन नहीं करते।
√ आयुष के दादाजी दिल्ली में एक टीचर की जॉब करते थे।
√ आयुष को जानवरों से बेहद लगाव है।
√ इस समय आयुष की जर्सी नंबर 11 है।
√ अंडर-19 क्रिकेट के कोच रह चुके राहुल द्रविड़ को वह अपना आदर्श मानते हैं।

तो दोस्तों आशा करता हूं कि मेरा यह आर्टिकल Ayush Badoni Biography In Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इस लेख के माध्यम से हमने क्रिकेटर आयुष बडोनी के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हासिल करने की कोशिश की है। Crickgoal टीम का उद्देश्य सिर्फ आपको माहिती प्रदान करना है। आयुष कि बायोग्राफी को आप दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं। धन्यवाद

Read More.. Tilak varma biography

Leave a Comment