IPL Winners List from 2008 to 2023 : आईपीएल विजेताओं की सूची

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है, और क्रिकेट प्रेमी भी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इसका क्रेज ही इतना है। भारत के अलावा पूरी दुनिया में जितने भी क्रिकेट चाहक हैं वह आईपीएल का बेसब्री से इंतजार करते हैं। और जब भी टूर्नामेंट शुरू होती हैं तो एक ही बात की रट लगने लगती है कि कौन इस बार का विजेता कौन होगा । हर कोई अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को विजेता बनना चाहता है। आज के इस लेख में हमने 2008 से 2023 तक आईपीएल में विजेता टीमों का लिस्ट (IPL Winners List from 2008 to 20230) आपके सामने रखा है एक बार जरूर पढ़े और अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट अवश्य करें ।

IPL मैं दुनिया भर के जाने-माने क्रिकेटर खेलते हैं और आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए सभी आईपीएल टीम आपस मे एडी चोटी का जोर लगाती है। आईपीएल में दो टीमें ऐसी है जो बराबरी की टक्कर देती है वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग दोनों टीमें एक दूसरे की बराबरी पर हर हमेशा रहते हैं। दोनों टीमों ने अब तक पांच -पांच टूर्नामेंट अपने नाम की है। तो कई आईपीएल टीमे ऐसी भी है जो अब तक एक भी बार टूर्नामेंट की विजेता नहीं रही । इसके बाद तीसरी सबसे सफल आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर है जो टूर्नामेंट में दो बार चैंपियन हुए हैं।

शेन वार्न के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स से इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने का सिलसिला शुरू हुआ और चेन्नई सुपर किंग कि जीत के साथ 2023 का साल खत्म हुआ। 22 मार्च को 2024 की आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट शुरू होने वाली है और इस बार कौन नई टीम विजेता घोषित होती है इसका बेसब्री से सबको इंतजार रहेगा। Crickgoal टीम ने 2008 से 2023 तक आईपीएल विजेताओं की सूची बनाई हुई है उसे अवश्य पढ़े। साथ ही आपकी पसंदीदा टीम के बारे में एक कमेंट अवश्य करें।

2008 से 2023 तक आईपीएल विजेताओं की सूची

वर्ष विजेता रनर अप मेन ऑफ द सीरीज
2008 राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्सशेन वॉटसन
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरएडम गिलक्रिस्ट
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंससचिन तेंडुलकर
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरक्रिस गेल
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्ससुनील नरेन
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सशेन वॉटसन
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाबग्लेन मैक्सवेल
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सआंद्रे रसेल
2016 सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहली
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट्सबेन स्टोक्स
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबादसुनील नरेन
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सआंद्रे रसेल
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्सजोफ्रा आर्चर
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्सहर्षल पटेल
2022गुजरात टाइटंसराजस्थान रॉयल्स जोस बटलर
2023चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटंस शुभमन गिल
2024???
Read More : Top 10 IPL Records all Time

Leave a Comment