तिलक वर्मा के बारे में पूरी जानकारी Tilak Varma Biography In Hindi

Tilak Varma Biography In Hindi : आईपीएल की मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने जहा ईशान किशन को 15 करोड़ से ज्यादा में अपनी टीम का हिस्सा बनाया वही एक और खिलाड़ी है जिस पर मुंबई इंडियंस ने बहुत बड़ा दांव खेला है वह खिलाड़ी है तिलक वर्मा। सिर्फ 20 साल के तिलक को मुंबई में 1.7 करोड़ में खरीद कर रातों-रात सुर्खियों में ला दिया है।

आखिर क्यों मुंबई में इतना बड़ा पैसा इस खिलाड़ी पर खर्च किया है? क्या खूबी है इस खिलाड़ी में? वह मुंबई इंडियन जैसी आईपीएल की सबसे सफल टीम का हिस्सा कैसे बने? जब आप इस खिलाड़ी के बारे में इस लेख Tilak Varma Biography In Hindi में जानेंगे तो आपको ज्ञात हो जाएगा कि जो मुंबई ने इस खिलाड़ी पर इतना खर्च किया वह सहि साबित हुआ या नहीं। तो चलिए आज के इस लेख को शुरू करते हैं

तिलक वर्मा का जन्म

भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा का पूरा नाम नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा है। उनका जन्म 8 नवंबर 2002 में हैदराबाद में हुआ है उनके पिता का नाम नागराजू और माता का नाम गायत्री रवि है।

परिवार के बारे में

IPL 2022 में मुंबई इंडियन की ओर से खेलने वाले तिलक वर्मा आने वाले समय में अगर भारतीय टीम का हिस्सा बने तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि उनके अंदर इतना टैलेंट भरा हुआ है। उनके परिवार की बात करें तो तिलक वर्मा के पिता का नाम नागराजू वर्मा और माता का नाम गायत्री रवि है। तिलक एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। तिलक के पिता व्यवसाय से इलेक्ट्रिशियन है। घर की जिम्मेदारी और बेटे के भविष्य के लिए उनके पास इतने पैसा नहीं थे कि उस समय तिलक को क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिला सके। या बेटे के लिए क्रिकेट के उपकरण (बोल, बेट, हेलमेट, गल्बस दस्ताने) खरीद पाते।

पर जिसकी किस्मत में कुछ बड़ा करने को लिखा हो उसको कोई ना कोई मदद करने वाला जरूर मिल जाता है वैसे ही तिलक को कोच के रूप में एक मददगार इंसान मिले। वह इंसान और कोई नहीं उनके कोच सलाम बायस थे। जो वाकई में उन्हें सलाम करने का मन करें ऐसे इंसान ने उस समय तिलक का सारा खर्च अपने कंधों पर लिया और अच्छी ट्रेनिंग दी। तिलक वर्मा का सारा खर्च उठाया और इस मुकाम पर पहुंचा कि आज आईपीएल के सबसे सफल टीम का हिस्सा बने हुए।

तिलक वर्मा की शिक्षा

तिलक वर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद से पूरी की और उसके बाद 14 से 15 साल की उम्र से क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर ली उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर हि था। इसलिए आगे की पढ़ाई शायद बीच में छोड़ दी हो।

करियर की शुरुआत

Tilak Varma Information In Hindi लेख मे उनके कैरियर पर नजर करे तो तिलक का पहला क्रिकेट मैच दिसंबर 2018 मे रणजी ट्रॉफी मे था जो हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी में किया। 20-20 शुरुआत 2018-19 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से कि उसी साल उनका चयन लिस्ट A की टीम में भी हुआ। बाद विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से खेलने का मौका मिला।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 149 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए और विजय हजारे ट्रॉफी में 139 रनों के जबरदस्त पारी खेलकर चयनकर्ता की नजरों में आ गए थे।बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा का सबसे पहला ध्यान 19 वर्ल्ड कप 2020 में अच्छा प्रदर्शन करना था।

तिलक वर्मा का आईपीएल कैरियर

तिलक कर्मा के आईपीएल कैरियर की बात करें तो उनका पहला मुकाबला दिल्ली के विरुद्ध था जो 27 मार्च 2022 को खेला गया था। पहले मुकाबले में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था जो राजस्थान के खिलाफ था। उस मैच में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे। उसके बाद मुंबई की ओर से हर एक मैच में खेलने मौका मिला और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते गए। अब तक 9 मैचों की बात करें तो 300 से ज्यादा रन बना चुके। जो उनकी क्रिकेट कैरियर के लिए काफी अच्छा साबित होगा।

क्रिकेट में कैसे आना हुआ

जब एक इलेक्ट्रिशियन पिता अपने बेटे कारकिर्दी बनाने में असफल होते जा रहे थे तब एक कोच ने मदद का हाथ लंबाया। तिलक के घर कि आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि उनके पिता उन्हें यह सब उपकरण उपलब्ध करा सके जो क्रिकेटर बनने के लिए जरूरी थे। कहते हैं कि हीरे की परख जोहरी को होती है वैसे ही कोच ने इस बच्चे में यह सब टैलेंट देखा जो उनके भविष्य को और निखार सकता था। कोच ने तिलक की बैटिंग तकनीक देख बहुत प्रभावित हुए। फिर क्या? तिलक का सारा खर्च कोच सलाम बायस ने उठाया और उन्हें अच्छी से अच्छी तालीम दी।

जब तिलक वर्मा का चयन मुंबई इंडियंस टीम में हुआ तब एक इंटरव्यू में तिलक ने कहा कि ” चाहे मेरे बारे में भले ही ना लिखो पर कोच सर सलाम बायस के बारे में जरूर लिखना उन्होंने मेरे लिए क्रिकेट के उपकरण खरीदे और सारा खर्च वहन किया। कोरोना जैसी महामारी में हमें बहुत ही कष्ट झेलना पड़ा लेकिन मेरे कोच ने सुनिश्चित किया कि मैं क्रिकेट खेलना जारी रखू और क्रिकेटर बनकर अच्छा प्रदर्शन करू।

तिलक वर्मा नेटवर्थ, आय और वेतन

Tilak Varma Biography In Hindi के इस लेख का लेखा-जोखा उसके नेटवर्थ के बिना अधूरा है। तिलक वर्मा की कुल संपत्ति की बात करें तो 1.7 करोड़ है जो अभी हाल ही में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन में दी है। तिलक के घरेलू क्रिकेट मैचों में 20k के आसपास का भुगतान किया जाता है साथ ही कुछ पुरस्कार की राशि भी मिलती है जो उनके प्रदर्शन पर निर्भर है।

तिलक वर्मा के बारे में रोचक जानकारी Tilak Varma Facts

जब कोई खिलाड़ी, अभिनेता या बिजनेसमेन रातों-रात सुर्खियों में आते हैं तो उसके बारे में लोगों को जान में बहुत दिलचस्पी होती है। ऐसे ही एक खिलाड़ी तिलक वर्मा के बारे में कुछ रोचक जानकारी हमने इकट्ठी कि जो आपको जरूर दिलचस्प लगेगी।

√ तिलक वर्मा के पास साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ता (सफेद और काला) है जिसका नाम ट्रिगर है।
√ तिलक वर्मा को अपनी टीम में लेने के लिए कई टीमों ने ऑक्शन में बोली लगाई थी। पर मुंबई ने हि बाजी मारी और अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
√ तिलक वर्मा पहले से ही मुंबई इंडियंस के प्रशंसक हैं
√ तिलक वर्मा की बेस् प्राइस 20 लाख थी पर उससे ज्यादा 1.7 करोड़ में मुंबई ने खरीदा।
√ तिलक वर्मा का जर्सी नंबर 9 है।

√ तिलक वर्मा मुंबई की टीम से खेलते हुए आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं
√ आईपीएल के पैसे से वह अपने लिए घर बनाना चाहते हैं
√ जब तिलक वर्मा की ऑक्शन में बोली लग रही थी तब वह अपने कोच के साथ वीडियो कॉल में बात कर रहे थे।
√ मुंबई इंडियंस ने जब उन्हें खरीदा तब तिलक ने सबसे पहले अपने माता-पिता को फोन करके बताया तब उनके माता-पिता रोने लगे थे।
√ तिलक वर्मा हैदराबाद अंडर 14 के कप्तान रह चुके हैं।

तो दोस्तों आशा करता हूं कि मेरा यह आर्टिकल Tilak Varma Biography In Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इस लेख के माध्यम से हमने भारतीय युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हासिल करने की कोशिश की है। crickgoal टीम का उद्देश्य सिर्फ आपको माहिती प्रदान करना है। अगर आप चाहे तो तिलक वर्मा की बायोग्राफी को आप दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं। धन्यवाद

Leave a Comment